पायलट ने संदेश देकर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई. हमारे विमान में एक घोड़ा है

The pilot made the plane make an emergency landing by giving a message. There is a horse in our plane

पायलट ने संदेश देकर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई. हमारे विमान में एक घोड़ा है


कई बार फ्लाइट में गड़बड़ी किसी पैसेंजर की तबीयत बिगड़ जाने पर या फिर यात्रियों के बीच झगड़ा लफड़े की स्थिति में की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ती है लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है चिन्ह टन में एक फ्लाइट को वापस लौटना पड़ा वह हैरान करने वाला है दरअसल नियोग से बेल्जियम के लिए निकले Boeing  747 कार्गो विमान ने अचानक एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कांटेक्ट किया पायलट ने कहा कि फ्लाइट में एक घोड़ा है अपने स्टाल में घुस गया हम उसे नहीं पकड़ नही पा रहे हमें जल्दी वापस लौटना होगा

प्लेन में एक घोड़ा है

लाइव एटीएस के हाथ लगी रिकॉर्डिंग में पायलट को कहते सुना गया है जी सर हम कार्गो प्लेन में हैं हमारे प्लेन में एक जानवर है और वह घोड़ा है वह अपने स्टॉल से खुल गया हमें फ्लाइट उड़ाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है लेकिन हम उसे वापस नहीं बढ़ पा रहे हैं और हमें वापस नहीं रोक जाना पड़ेगा

प्लेन में घोड़ा कैसे आया?

पायलट के मैसेज से साफ था कि कोई पैसेंजर प्लेन में नहीं बल्कि कार्गो यानी माल वाहक प्लेन था  जिसमें घोड़े को भी ले जाया जाना आम है इन्हीं में से एक घोड़ा खुल जाने से फ्लाइट में तनाव की स्थिति बढ़ गई थी फ्लाइट राइडर 24 से पता चला कि बोस्टन के तट से यूटरिन लेने को मजबूर होने से पहले विमान 31000 फीट की ऊंचाई पर था

इसके बाद प्लेन से अटलांटिक के ऊपर लगभग 20 तन फ्यूल फेंका गया था कि यह सुनिश्चित किया जा सके विमान लैंडिंग के लिए सेफ्टी पेट लिमिट से ऊपर ना हो इसके बाद पायलट को यह कहते हुए सुना जा रहा सकता था कि सुनिश्चित करें कि जब विमान आयोग के के ए एफ के हवाई अड्डे पर उतरेगी तो एक पशु चिकित्सा जरूर वहां मौजूद रहे इसके बाद लैंडिंग पर एक कंट्रोल टावर कर्मचारियों ने पायलट से पूछा कि क्या उन्हें सहायता की आवश्यकता है उन्हें उत्तर दिया जमीन पर नहीं लेकिन Ramp पर जरूरत है


Post a Comment

Previous Post Next Post