Diwali Puja Subh Muhrat :आठ विशेष सहयोग में इस बार दीपावली होगी, शुभ इस मुहूर्त में पूजा करने से साल भर रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

 दीपावली 2023 शुभ मुहूर्त पूजा टाइम लक्ष्मी पूजा कब करें

Diwali Puja: आठ विशेष सहयोग में इस बार दीपावली होगी, शुभ


दीपावली आठ शुभ योग में मनाई जाएगी इस तरह की शुभ योग कई दशकों के बाद बनने से इस बार दीपावली सभी के लिए सुख समृद्धि और मंगलय रहेगी


यह कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दीपावली पर मनाया जाता है 5 दिनों में इस पर्व का प्रारंभ धनतेरस के साथ हो चुका है धनतेरस के बाद चतुर्दशी जिसे छोटी दीपावली के नाम से जानते हैं उसके अगले दिन दीपावली का पर्व मनाया जाता है दीपावली बहुत ही खास रहने वाली है क्योंकि इसमें कई दशकों के बाद दिवाली पर एक साथ कई शुभ योग और राजयोग का निर्माण हुआ है इस वर्ष दिवाली 8 शुभ योगी से मनाई जाएगी

वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्ण पुरी महाराज ने दीपावली पर उसे पर बनने वाले शुभ लोगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मी गणेश पूजा के समय कई राजयोग का निर्माण हो रहा है इसके अलावा आयुष्मान सौभाग्य और महालक्ष्मी योग भी बनेगा इस प्रकार दिवाली 8 शुभ लोगों में मनाई जाएगी शुभ योग कई दशकों के बाद बनने पर दीपावली सभी के सुख समृद्धि और मंगल रहेगी स्वामी ने यह भी बताया है कि दीपावली पूजा में शुक्र बुध चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी हर्ष उपेचारी का हाल और दूसरा आदि राजयोग बना रहे हैं गजकेसरी योग को बहुत ही शुभ माना जाता है यह मान सम्मान का कारक होता है हर्ष योग धन में वृद्धि और यश दिलाता है वहीं कई वर्षों बाद इस बार शनि अपनी सब राशि कुंभ को विराजमान होने पर महापुरुष राज्यों का निर्माण करेगा इसके अलावा आयुष्मान और सौभाग्य योग का निर्माण भी देखने को मिल रहा है

पूजा का शुभ मुहूर्त इस समय रहेगा

इस दिन मुहूर्त में की गई पूजा अनुष्ठान विशेष फलदाई होती है इस दिन मिट्टी की प्रतिमा का पूजन करना आवश्यक होगा पूजा के उपरांत विसर्जन भी अत्यंत आवश्यक है लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त कालीन बेला में 9:17 से 12:03 तक दोपहर 1:24 से 2:45 तक और शाम कालीन बेला अथवा प्रदोष में 4:06 से 7:06 तक उसके बाद 7:35 से रात्रि पर्यटन यानी 24:7 तक रहेगा पूजा के उपरांत मिट्टी की मूर्तियों को पवित्र नदी में प्रभावित करें जिससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपया साल भर रहेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post