G-20 के चलते दिल्ली एयरपोर्ट आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स कैंसिल, जानें कैसे मिलेगा रिफंड?
एयर इंडिया ने आंकड़े देते हुए कहा है कि G-20 के तहत 7 से 11 सितंबर के बीच दिल्ली में यातायात प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, विस्तारा ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि ग्राहकों को छूट के साथ-साथ छूट का भी विकल्प दिया जा रहा है।
G-20 समिट को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.मेट्रो में आने-जाने वाले यात्रियों की सघन तलाशी ली जा रही है. इस बीच तीन बड़ी विमानन कंपनियों (Aviation Companies) ने 7 से 11 सितंबर 2023 तक कैंसिल होने वाली फ्लाइट्स की वजह से परेशान होने वाले यात्रियों के लिए विशेष छूट ऑफर की हैं. रिफंड के साथ-साथ ऐसे ग्राहकों को अपनी उड़ानों को पुनर्निर्धारित करने का विकल्प भी दिया जा रहा है।
एअर इंडिया ने क्या ऐलान किया?
एयर इंडिया ने सूचना जारी करते हुए बताया है कि जी-20 के तहत 7 से 11 सितंबर के बीच दिल्ली में यातायात प्रतिबंधित रहेगा. इस बदलाव के कारण परेशान होने वाले यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए एअर इंडिया ने क हा है कि जिन यात्रियों के पास इन तारीखों में फ्लाइट का कंफर्म टिकट है. उन्हें फ्लाइट रिशेड्यूल करने पर लगने वाले चार्ज में छूट दी जाएगी. इस स्थिति में अगर रिशेड्यूल की जाने वाली फ्लाइट के उड़ान में कोई अंतर होता है तो यह लागू होगा. इस बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट और संपर्क नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
Post a Comment